पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

गुजरात में भारत के पहले 9,000 HP इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्लांट का उद्घाटन

नई दिल्ली: भुज से सोमवार को दिए गए एक तीखे संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और वहां की जनता को एक कड़ा संदेश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति एक विकल्प है, लेकिन अगर आतंकवाद जारी रहा तो जवाब निश्चित है।

पीएम मोदी ने 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत के बाद एक रैली में कहा: “मैं पाकिस्तान की जनता से कहना चाहता हूं— सुख-चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जिम्मेदारी आम पाकिस्तानियों पर है। उन्होंने आग्रह किया, “पाकिस्तान की जनता को आगे आकर अपने देश को आतंकवाद से मुक्त कराना होगा। उनके युवाओं को आगे आना होगा।”

पीएम मोदी की ये तीखी टिप्पणी उस वक्त आई जब भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक बड़े पैमाने पर हमला किया था। यह हमला हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।

मोदी ने कहा कि यह सिर्फ प्रतिशोध नहीं था, बल्कि “मानवता को बचाने और आतंकवाद को समाप्त करने का एक मिशन” था।

उन्होंने जोड़ा, “हमने 15 दिन इंतजार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कुछ कदम उठाएगा, लेकिन ऐसा लगता है कि आतंकवाद ही उनका मुख्य व्यवसाय है।”

प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिक्रिया की ताकत की तारीफ करते हुए कहा: "हमारा जवाब इतना ज़बरदस्त था कि उनके एयरबेस आज भी ICU में हैं। यह हमारे जवानों की वीरता और साहस था जिसने पाकिस्तान को सफेद झंडा लहराने पर मजबूर कर दिया।”

हमले के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा: “उन्होंने कच्छ सहित सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन भेजे, लेकिन वहां भी बहादुर महिलाएं पहले से डटी थीं। 1971 में कच्छ की महिलाओं ने भुज रनवे को सिर्फ 72 घंटे में दोबारा बनाया था।”

“उन्हीं महिलाओं ने मुझे हाल ही में आशीर्वाद दिया और एक सिंदूर का पौधा भेंट किया, जिसे मैं प्रधानमंत्री आवास में लगाऊंगा।”

पाकिस्तान की विचारधारा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा: "भारत पर्यटन में विश्वास करता है, यह देशों को जोड़ता है। लेकिन पाकिस्तान आतंकवाद को पर्यटन समझता है। यह दुनिया के लिए खतरनाक है।”

मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए कहा: "जो हमें लहूलुहान करेगा, उसे भी वैसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

पीएम मोदी की भुज यात्रा के दौरान बिजली, बंदरगाह और अन्य ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने क्षेत्र के विकास और जज़्बे की सराहना करते हुए कहा: “भुज की विकास यात्रा प्रेरणादायक है। आज जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वे अक्षय ऊर्जा, बंदरगाह और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को और गति देंगी।”

Comments

Popular posts from this blog

How to Be a Good Programmer in 2025

विकसित भारत@2047 के लिए हर राज्य का योगदान अनिवार्य: नीति आयोग बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्

PM Modi Crosses 100 Million Followers on X